Published on September 23, 2025 | Views: 313
मथुरा:- महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के कार्यक्रम "मिशन शक्ति" के पांचवें चरण के अंतर्गत आज प्राथमिक विद्यालय बलरामपुर में नारी सशक्तीकरण का संदेश देने के उद्देश्य से अनूठी पहल कर एक दिन के लिए मेधावी छात्रा प्रिया को विद्यालय का प्रधानाध्यापक बनाया गया। कुछ इसी तरह हिंदी फिल्म नायक में भी अनिल कपूर को एक दिन का सीएम बनाया गया था। छात्रा प्रिया ने प्रधानाध्यापक के रूप में अपने सभी दायित्वों को बखूबी निभाते हुए विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को प्रोत्साहित किया।
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आज छात्रा प्रिया को प्रधानाध्यापक डॉ जगदीश पाठक ने एक दिन का प्रधानाध्यापक बनाकर शैक्षिक कार्यो का दायित्व सौंपा और प्रधानाध्यापक बनी छात्रा को प्रधानाध्यापक की कुर्सी पर बैठाकर प्रधानाध्यापक डॉ जगदीश पाठक साइड कुर्सी पर बैठे।
एक दिन की प्रधानाध्यापक बनने के बाद प्रिया ने सबसे पहले प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए, उन्हें नियमित और समय से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने छात्रों से खुद स्वच्छ रहकर विद्यालय को भी स्वच्छ बनाने की अपील की। उन्होंने कक्षा कक्ष, मिड डे मील, अध्यापक और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करते हुए पूरे दिन अपने सभी कार्यों को पूरी कुशलता व निर्भीकता के साथ निभाया।
बातचीत में एक दिन की प्रधानाध्यापक बनीं प्रिया ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे यादगार दिन है, उन्होंने इस अवसर को भविष्य में वास्तविक रूप में हासिल करने की इच्छा जताई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ जगदीश पाठक ने छात्रा प्रिया की कार्यशैली की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि इससे सभी छात्रों में अनुशासन और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
डॉ पाठक ने बताया कि हमारे समाज में नारी के हर रूप को देवी के रूप में पूजा जाता है, लेकिन बच्चियों, किशोरियों और महिलाओं पर होने वाले अत्याचार और अपराध निंदनीय हैं।
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह की पहल जारी रहेगी।
नेतृत्व क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से एक दिन की प्रधानाध्यापक बनी प्रिया पढ़ाई में अच्छी हैं और काफी सक्रिय हैं। वह विद्यालय की पाठ्य सहगामी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। इसलिए प्रधानाध्यापक की ओर से प्रिय को कार्यवाहक प्रधानाध्यापक बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि बालिका दिवस पर एक दिन का प्रधानाध्यापक बनाने के पीछे में उद्देश्य यही है की इसके माध्यम से बालिकाओं में पढ़ने की ललक बढे, आत्मविश्वास में वृद्धि हो और उन्हें वह सभी अधिकार मिले जिनसे अभी तक वह वंचित रही।
इस आयोजन में विद्यालय की शिक्षिका बिन्दु शर्मा, शिक्षा अचल कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूजा देवी का सहयोग सराहनीय रहा।
Category: Latest news