बांग्लादेश को 41 रन से हराया; अभिषेक ने फिफ्टी लगाई; कुलदीप को 3 विकेट

Published on September 25, 2025 | Views: 200

बांग्लादेश को 41 रन से हराया; अभिषेक ने फिफ्टी लगाई; कुलदीप को 3 विकेट

टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है। भारत ने बुधवार को बांग्लादेश को सुपर-4 मैच में 41 रन से हराया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 169 रन का टारगेट चेज कर रही बांग्लादेशी टीम 19.2 ओवर में ऑलआउट हो गई। ओपनर सैफ हसन ने 69 रन बनाए। 9 बल्लेबाज डबल डिजिट में नहीं पहुंच सके। कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिले। अक्षर पटेल को एक विकेट मिला।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 37 बॉल पर 75 रन की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए। हार्दिक पंड्या ने 38 और शुभमन गिल ने 29 रन बनाए। बांग्लादेश से रिशाद हुसैन ने 2 विकेट झटके। मुस्तफिजुर रहमान को एक विकेट मिला।

Category: Sports


Latest News