Published on September 25, 2025 | Views: 344
रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर की तरफ से खेलते नजर आएंगे। अश्विन ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। यह पहली बार है जब कोई भारतीय क्रिकेटर टीम इंडिया की ओर से इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद इस टी-20 लीग में हिस्सा लेगा।
अश्विन ने पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच 18 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं इस साल 27 अगस्त को उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग से भी संन्यास का ऐलान किया था। जिसके बाद उन्हें विदेशी टी-20 लीग में खेलने की अनुमति मिली।
14 दिसंबर से BBL शुरू होगा
BBL 14 दिसंबर से शुरू होगा, और इसका फाइनल 20 से 25 जनवरी 2026 के बीच खेला जाएगा। अश्विन ने सिडनी थंडर के साथ करार किया है, जिसके जनरल मैनेजर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट गेंदबाज ट्रेंट कोपलैंड हैं।
थंडर की कोचिंग इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कोच ट्रेवर बेलिस करते हैं, और टीम कप्तान डेविड वॉर्नर के पास है। जिन्होंने पिछले सीजन में थंडर को फाइनल तक पहुंचाया था।
अश्विन ने कहा,'थंडर ने मेरे उपयोग को लेकर स्पष्ट रणनीति बनाई और इसे लागू करने का साहस दिखाया। उनके नेतृत्व के साथ मेरी बातचीत शानदार रही, और हम मेरी भूमिका को लेकर पूरी तरह सहमत हैं। मुझे डेविड वॉर्नर का खेलने का अंदाज पसंद है, और जब आपका कप्तान आपकी सोच के साथ हो, तो यह हमेशा बेहतर होता है।'
Category: Sports