Published on September 23, 2025 | Views: 299
मथुरा के कस्वा राया में कटरा बाजार रेलवे क्रॉसिंग बंद किए जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने अनोखा तरीका अपनाया है कटरा बाजार रेलवे फाटक पर 18 सितंबर से चल रहे धरना प्रदर्शन में अब व्यापारियों के साथ महिलाएं भी शामिल हो गई हैं
प्रदर्शनकारियों ने रेलवे प्रशासन को अपने खून से पत्र लिखकर फाटक खोलने की मांग की है स्थानीय व्यापारी अमित गोयल, अंकुर देवा प्रधान और सचिन अग्रवाल, भूपेश अग्रवाल सहित कई लोगों ने इस विरोध में भाग लिया है प्रदर्शनकारियों ने रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाज भी की है
Category: Latest news