पाकिस्तानी पीएम ने UN में बेतुके नाटक किए, जले एयरपोर्ट जीत हैं, तो जश्न मनाएं: भारत

Published on September 27, 2025 | Views: 445

पाकिस्तानी पीएम ने UN में बेतुके नाटक किए, जले एयरपोर्ट जीत हैं, तो जश्न मनाएं: भारत

भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने और झूठ बोलने का आरोप लगाया है। भारतीय राजनयिक पेटल गहलोत ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र (UN) में कहा, 'पाकिस्तान के पीएम ने बेतुके नाटक किए। वे आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं, जो उनकी विदेश नीति का हिस्सा है। कोई भी ड्रामा या झूठ सच को नहीं छिपा सकता।'

गहलोत ने शरीफ के मई संघर्ष के दावों को खारिज किया। उन्होंने कहा, '9 मई तक पाकिस्तान भारत पर हमले की धमकी दे रहा था। 10 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई हवाई अड्डों को नष्ट कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने जंग रोकने की गुहार लगाई। अगर जले हुए हवाई अड्डे जीत हैं, तो पाकिस्तान इसका जश्न मनाए।'

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को UN में भारत को दुश्मन बताया। साथ ही दावा किया कि भारत के साथ हुए संघर्ष में पाकिस्तान की जीत हुई थी और भारत के 7 विमान गिराए थे।

Category: Big news


Latest News