कार्तिक पूर्णिमा पर मुरादनगर नहर (छोटा हरिद्वार) में उमड़ा जनसैलाब, सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम

Published on November 5, 2025 | Views: 189

कार्तिक पूर्णिमा पर मुरादनगर नहर (छोटा हरिद्वार) में उमड़ा जनसैलाब, सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम

गाजियाबाद के मुरादनगर में स्थित नहर, जिसे “छोटा हरिद्वार” के नाम से जाना जाता है, कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से भर गई। सुबह से ही यहां आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गाजियाबाद जिले के मुरादनगर स्थित गंगनहर घाट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। यह स्थान स्थानीय स्तर पर “छोटा हरिद्वार” के नाम से प्रसिद्ध है सुबह से ही श्रद्धालु गंगाजल में स्नान करने और पूजा-अर्चना के लिए पहुंचने लगे। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी पारंपरिक वेशभूषा में गंगा स्नान कर सूर्य को अर्घ्य देते दिखाई दिए।

इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। गाजियाबाद पुलिस की ओर से घाटों पर हर जगह चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। भीड़ के प्रबंधन और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 41वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम भी मुस्तैद दिखाई दी। पुलिस बल के साथ-साथ सिविल डिफेंस और गोताखोरों की टीमें भी लगातार निगरानी में लगी रहीं।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व होता है। इसी के चलते आज सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मुरादनगर के छोटा हरिद्वार में पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करते नजर आए।

स्थानीय दुकानदारों और आसपास के ग्रामीणों ने भी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और पूजा सामग्री की दुकानें लगाई, जिससे पूरे क्षेत्र में मेले जैसा माहौल बन गया।

Category: Uttar pradesh


Latest News