Published on October 7, 2025 | Views: 623
भरतपुर महानिरीक्षक पुलिस रेंज भरतपुर कैलाश चंद्र विश्नोई एवं धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में चलाये जा रहे एरिया डॉमिनेशन (AREA DOMINATION) के तहत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धौलपुर मनोज शर्मा आरपीएस व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ बाड़ी डॉ कमल कुमार एवं नरेन्द्र मीणा आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त सरमथुरा के निकटतम सुपरविजन में आंगई थानाधिकारी संतोष शर्मा उप निरीक्षक के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन कर अवैध शराब के 62 पउओं को जब्त कर मुल्जिम कल्लू को गिरफ्तार कर मुकदमा धारा आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान जारी है। थाना के पूर्व के धारा आबकारी अधिनियम के प्रकरणों में चालान शुदा मुल्जिम रामबाबू व राजाराम को धारा बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
Category: Rajasthan